नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- महिंद्रा ने अपनी मार्च 2025 सेल्स के आंकड़े जारी कर दिया है। कंपनी के लिए लिए हर बार की तरफ एक बार फिर स्कॉर्पियो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। तो दूसरी तरफ, मराजो के लिए आंकड़े बिल्कुल भी नहीं बदले। बल्कि, इसकी सेल्स 00 यूनिट पर आ गई। दरअसल, फरवरी में इस 7-सीटर MPV की 17 यूनिट बिकी थीं, लेकिन मार्च में इसका खाता नहीं खुला। इस तरह ये कंपनी के लिए सबसे फ्लॉप कार रही। पिछले 6 महीने के दौरान इसकी सेल्स की बात करें तो अक्टूबर 2024 में इसकी 37 यूनिट, नवंबर में 9 यूनिट, दिसंबर में 16 यूनिट, जनवरी 2025 में 0 यूनिट और फरवरी में 17 यूनिट बिकी थीं। सेल बढ़ाने हजारों का डिस्काउंटमहिंद्रा अपनी 7-सीटर MPV मराजो पर भी गजब का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी इस MPV के सभी वैरिएंट पर डिस्काउंट दे रही है। यानी इसके मॉडल ईयर 2024 और मॉडल...