नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- मारुति सुजुकी की नई मिडसाइज SUV विक्टोरिस (Victoris) ने भारतीय बाजार में एंट्री लेते ही रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है। अक्टूबर 2025 में इस SUV ने अपने पहले पूरे महीने में ही 13,496 यूनिट्स की शानदार बिक्री दर्ज की, जो किसी भी नई मिडसाइज SUV के लिए अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- हुंडई वेन्यू के 10 ऐसे पैसा वसूल फीचर्स, जो मारुति ब्रेजा में भी नहीं मिलतेविक्टोरिस और ग्रैंड विटारा की धमाकेदार बिक्री विक्टोरिस (Victoris) और उसकी प्रीमियम सिबलिंग ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) की संयुक्त बिक्री 23,900 यूनिट्स तक पहुंच गई है, जिसने मारुति की SUV लाइनअप को नए मुकाम पर पहुंचा दिया। दिलचस्प बात यह है कि विक्टोरिस (Victoris) ने ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को भी...