नई दिल्ली, मार्च 13 -- Holi Special Moong Dal Samosa: होली रंगों का ही नहीं बल्कि ट्रेडिशनल व्यंजनों का स्वाद लेना का भी त्योहार है। इस दिन लोग घर आने वाले गेस्ट के सामने कई तरह की ट्रेडिशनल डिशेज बनाकर परोसते हैं। ऐसी ही एक स्नैक्स डिश का नाम है मूंग दाल समोसा। यह डिश आलू समोसा का एक हेल्दी ऑप्शन है। इसके अलावा आप इस डिश को बेहद कम समय में बनाकर तैयार भी कर सकते हैं। मूंग दाल समोसा का स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक को बेहद पसंद होता है। आप इस प्रोटीन रिच रेसिपी को 15 दिन तक बनाकर स्टोर भी कर सकते हैं। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं मूंग दाल समोसा की क्या है टेस्टी रेसिपी।मूंग दाल समोसा बनाने के लिए सामग्रीसमोसे की फिलिंग के लिए- -1 कप पीली मूंग दाल -3 बड़े चम्मच सरसों का तेल -2 छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर -1 छोटा चम्मच काला नमक -½ छोटा च...