नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी एडवेंचर बाइक होंडा CRF1100L अफ्रीका ट्वीन (Honda CRF1100L Africa Twin) को भारत में रिकॉल किया है। यह रिकॉल 2019 से 2025 के बीच बनी चुनिंदा यूनिट्स पर लागू होगा। यह कदम होंडा की ग्लोबल सेफ्टी इनिशिएटिव का हिस्सा है, ताकि ग्राहकों को सुरक्षित और भरोसेमंद राइडिंग अनुभव दिया जा सके। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि इस बाइक में क्या खराबी आई है? यह भी पढ़ें- एक्टिवा से शाइन तक, अब होंडा टू-व्हीलर्स खरीदने पर जेब में हजारों रुपए बच जाएंगेक्या है समस्या? मोटरसाइकिल में लेफ्ट हैंडल स्विच से जुड़े वायरिंग हार्नेस में दिक्कत पाई गई है। लगातार हैंडलबार घुमाने से यह वायर बार-बार मुड़ती है। लंबे समय में इससे जॉइंट टर्मिनल पर ऑक्सीडेशन हो सकता है। इसके परिणामस्वरूप करंट फ्लो में ...