नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- शरीफा या सीताफल, एक बहुत टेस्टी और मिठास भरा फ्रूट है। खाने में ये किसी डेजर्ट से कम नहीं लगता और इसका क्रीमी टेक्सचर हर किसी को खूब पसंद आता है। फाइबर से भरपूर होता है, इसलिए पाचन के लिए बहुत फायदेमंद है। हालांकि इसे खाने में एक बहुत बड़ी दिक्कत आती है और वो हैं इसके बीज। इस फल में इतने सारे बीज होते हैं कि इन्हें निकालते-निकालते ही परेशान हो जाएं। ऐसे में मिठास का एंजॉयमेंट तो अधूरा ही रह जाता है। लेकिन अब टेंशन वाली बात नहीं क्योंकि आज हम आपके साथ शेफ नेहा शाह की बताई एक कमाल की ट्रिक शेयर कर रहे हैं। इससे शरीफा के सारे बीज मिनटों में निकल जाएंगे और आप इसे आराम से एंजॉय कर पाएंगे। तो चलिए जानते हैं।इस हैक से तुरंत निकल जाएंगे शरीफा के बीज शरीफा के बीज निकालते-निकालते परेशान हो जाते हैं, तो ये क्विक हैक ट्राई करे...