नई दिल्ली, जून 16 -- टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) आज के समय में मिड-साइज SUV सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है। इसका दमदार लुक, शानदार फीचर्स और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इसे कई ग्राहकों की पहली पसंद बनाता है। लेकिन, अगर आप जून 2025 में इस गाड़ी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले इसका वेटिंग पीरियड जरूर जान लें, क्योंकि कुछ वैरिएंट्स के लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ग्राहकों को सिर चढ़कर बोल रहा मारुति की इस कार का जादू, बिक्री में बनी नंबर-1टोयोटा हाईराइडर पेट्रोल वैरिएंट का वेटिंग पीरियड अगर आप टोयोटा हाईराइडर का केवल पेट्रोल इंजन वैरिएंट खरीदना चाहते हैं, तो जून 2025 में इसका वेटिंग पीरियड लगभग 2 से 3 महीने तक है। हालांकि, कुछ डीलरशिप...