नई दिल्ली, जून 15 -- IPO News Updates: इस हफ्ते 6 कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका निवेशकों को मिलेगा। इसमें 5 कंपनियों का एनएसई सेगमेंट और एक कंपनी का आईपीओ मेनबोर्ड आईपीओ है। आइए जानते हैं कौन सी कंपनी का आईपीओ किस दिन खुलेगा?1- पाटिल ऑटोमेशन आईपीओ (Patil Automation IPO) इस कंपनी के आईपीओ का साइज 69.61 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने 114 रुपये से 120 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। पाटिल ऑटोमेशन लिमिटेड आईपीओ का लॉट साइज 1200 शेयरों का है। जिसकी वजह से निवेशकों को 1,36,800 रुपये का दांव लगाना होगा। यह एसएमई आईपीओ 16 जून से 18 जून तक खुला रहेगा। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 21 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। यह भी पढ़ें- कंपनी के पास 30,000 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर, नेट प्रॉफिट में 316% उछाल2- समय प्रोजेक्ट सर्विसेज आईपीओ (Samay ...