नई दिल्ली, जुलाई 13 -- Bonus Share: शेयर बाजार में इस हफ्ते कई कंपनियां एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रही हैं। इस लिस्ट में अशोक लेलैंड भी शामिल है। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी किस दिन एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। और योग्य निवेशकों को कितना शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा।1- IFGL Refractories Ltd कंपनी निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर दे रही है। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी की तरफ से 18 जुलाई की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 1.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 564.80 रुपये पर था। 2025 में कंपनी के शेयरों का भाव 20 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। यह भी पढ़ें- 2 पर मिलेंगे 1 शेयर फ्री, कंपनी ने किया रिकॉर्ड डेट का ऐलान2- Motherson Sumi Wiring India Ltd यह कंपनी भी 18 जुलाई को ही एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। ...