नोएडा, जनवरी 10 -- नोएडा। जिले के निजी स्कूली के वाहनों का इस हफ्ते जांच अभियान चलेगा। परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम जांच अभियान चलाएगी। परिवहन विभाग के अनुसार स्कूलों में छुट्टी के कारण जांच अभियान नहीं चलाया जा सका था। संभव है कि इस हफ्ते स्कूल खुल जाएंगे, इसके साथ ही जांच अभियान शुरू कर दिया जाएगा। वाहनों में कमी मिलने पर नियमानुसार चालान और सीज की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...