नई दिल्ली, जनवरी 11 -- Bonus Share: शेयर बाजार में इस हफ्ते दो कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी। इन दो कंपनियों में बेस्ट एग्रो लाइफ लिमिटेड है। वहीं, दूसरी कंपनी Authum Investment & Infrastructure Ltd है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इन दोनों कंपनियों के विषय में 1. Authum Investment & Infrastructure Ltd कंपनी ने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 4 शेयर बोनस के तौर पर देने का फैसला किया है। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 13 जनवरी को रिकॉर्ड डेट तय किया है। शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर Authum Investment & Infrastructure Ltd के शेयर बीएसई में 2.46 प्रतिशत की गिरावट के बाद 3045.15 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। यह भी पढ़ें- PSU मिनी रत्न IPO की ताबड़तोड़ खरीदारी जारी, पहले दिन 8 गुना भरा बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों मे...