नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- IPO News: इस हफ्ते 9 कंपनियों के आईपीओ खुल रहे हैं। इन कंपनियों में कई कंपनियां एसएमई सेगमेंट की हैं। तो कई कंपनियां मेनबोर्ड सेगमेंट की है। आइए डीटेल्स में जानते हैं कि किस कंपनी का आईपीओ कब खुल रहा है।1- Nilachal Carbo Metalicks IPO इस आईपीओ का साइज 56.10 करोड़ रुपये है। कंपनी का आईपीओ 8 सितंबर को खुलेगा। यह आईपीओ 11 सितंबर तक ओपन रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 85 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। वहीं, 1600 शेयरों का एक लॉट बनाया है। लेकिन एक रिटेल निवेशक को कम से कम 2 लॉट पर एक साथ ही दांव लगाना होगा। जिसकी वजह से मिनिमम इंवेस्टमेंट वैल्यू 2,72,000 रुपये हो गई है। यह भी पढ़ें- IPO बंद होने से पहले 123 गुना हुआ सब्सक्राइब, GMP में भी तेज उछाल, निवेशक गदगद2- Krupalu Metals IPO इस कंपनी के आईपीओ का साइज 13.48...