नई दिल्ली, अगस्त 17 -- IPO News: इस हफ्ते कुल 8 कंपनियों के आईपीओ खुल रहे हैं। इसमें 5 मेनबोर्ड आईपीओ हैं। तो वहीं, 3 कंपनियों के आईपीओ एसएमई सेगमेंट में हैं। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में ...1- Shreeji Shipping Global IPO इस कंपनी के आईपीओ का साइज 410.71 करोड़ रुपये का है। कंपनी का आईपीओ फ्रेश शेयरों पर आधारित है। रिटेल निवेशक 14 अगस्त से 21 अगस्त तक आईपीओ पर दांव लगा सकते हैं। प्राइस बैंड कंपनी ने 240 रुपये से 252 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है।2- Gem Aromatics IPO इस मेनबोर्ड आईपीओ का साइज 451.25 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ में फ्रेश शेयर और ऑफर फॉर सेल के तहत शेयर जारी किए जाएंगे। 19 अगस्त से 21 अगस्त तक यह आईपीओ ओपन रहेगा। 309 रुपये से 325 रुपये प्राइस बैंड तय किया गया है। यह भी पढ़ें- 19 अगस्त को खुल रहा सोलर पीवी मॉड्य...