नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- IPO News Updates: प्राइमरी मार्केट में इस हफ्ते पाच कंपनियों के आईपीओ ओपन हो रहे हैं। इसमें 3 कंपनियों के आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। वहीं, 2 कंपनियों के आईपीओ मेनबोर्ड के हैं। आइए डीटेल्स में जान लेते हैं इन कंपनियों के विषय में ...1- TechDefence Labs IPO कंपनी के आईपीओ का साइज 38.99 करोड़ रुपये है। यह आईपीओ 15 सितंबर यानी सोमवार को खुल जाएगा। निवेशकों के पास 17 सितंबर तक दांव लगाने का मौका रहेगा। टेक डिफेंस लैब आईपीओ का प्राइस बैंड 183 रुपये से 190 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 600 शेयरों का एक लॉट बनाया है। किसी भी रिटेल निवेशक को कम से कम 2 लॉट पर एक साथ दांव लगाने होंगे। टेकडी साइबरसिक्योरिटी लिमिटेड एनएसई का आईपीओ ग्रे मार्केट में कंपनी में 160 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जोकि निवेशकों ...