नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- IPO News: आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए इस हफ्ते तीन मौके हैं। तीनों कंपनी एसएमई सेगमेंट के आईपीओ हैं। आइए डीटेल्स में जानते हैं इन तीनों कंपनियों के विषय में ...1. एसएसएमडी एग्रोटेक इंडिया आईपीओ (SSMD Agrotech India IPO) इस आईपीओ का साइज 34.09 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए कंपनी 28 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। आईपीओ 25 नवंबर को खुल जाएगा। वहीं, 27 नवंबर तक दांव लगाने का मौका मिलेगा। एसएसएमडी एग्रोटेक इंडिया आईपीओ का प्राइस बैंड 114 रुपये से 121 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। वहीं, रिटेल निवेशकों को कम से कम 2000 लॉट पर दांव लगाना होगा। जिसकी वजह से मिनिमम इंवेस्टमेंट 242000 रुपये का दांव लगाना पड़ा। यह भी पढ़ें- पहले दिन ही भर गया यह IPO, ग्रे मार्केट में Rs.1...