नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- IPO News Updates: इस हफ्ते 11 मेनबोर्ड कंपनियों के आईपीओ भी ओपन हो रहे हैं। इस लिस्ट में आनंद राठी शेयर, बीएमडब्ल्यू वेंचर्स जैसी चर्चित कंपनियां भी शामिल हैं। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में ...22 सितंबर को कौन सी कंपनियों के आईपीओ हो रहे ओपन1- Atlanta Electricals Ltd इस कंपनी के आईपीओ का साइज 687.34 करोड़ रुपये है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 718 रुपये से 754 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड घोषित किया है। इस मेनबोर्ड आईपीओ का लॉट साइज 19 शेयरों का बनाया गया है। जिसके लिए निवेशकों को कम से कम से 14326 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, कंपनी के आईपीओ का जीएमपी 137 रुपये प्रति शेयर है। यह भी पढ़ें- अगले हफ्ते होगी IPO की बरसात, 22 कंपनियों पर मिलेगा दांव लगाने का मौका2- Ganesh Consumer Products IPO इस आईपीओ का साइज ...