नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- IPO News Updates - इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में थोड़ी सुस्ती छाई रहेगी। सिर्फ दो कंपनियों के आईपीओ ही खुल रहे हैं। इन दो कंपनियों में एक मेनबोर्ड सेगमेंट में है। तो वहीं एक कंपनी का आईपीओ एसएमई सेगमेंट में है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इन कंपनियों के विषय में ...1. एक्सलसॉफ्ट टेक्नोलॉजी (Excelsoft Technologies) यह आईपीओ 18 नवंबर को खुलेगा। निवेशकों के पास 21 नवंबर तक दांव लगाने का मौका रहेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 500 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए 1.50 करोड़ फ्रेश शेयर जारी किया जाएगा। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत कंपनी 2.67 करोड़ शेयर जारी करेगी। ऑफर फार सेल के तहत मौजूदा निवेशक 320 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेंगे। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 114 रुपये से 120 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने 125 शेयरों का एक लॉट बना...