नई दिल्ली, मई 18 -- IPO News Updates: शेयर बाजार में एक बार फिर से बहार लौट आई है। जिसकी वजह से प्राइमरी मार्केट में भी खूब हलचल है। इस हफ्ते 4 कंपनियों के आईपीओ ओपन रहे हैं। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि इन कंपनियों का ग्रे मार्केट में भी शानदार प्रदर्शन है। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में -1- Borana Weaves IPO कंपनी के आईपीओ का साइज 144.89 करोड़ रुपये का है। Borana Weaves IPO के जरिए 67 लाख फ्रेश शेयर जारी किया जाएगा। आईपीओ 20 मई से 22 मई तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 205 रुपये से 216 रुपये होता है। कंपनी ने 69 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,145 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, ग्रे मार्केट में भी Borana Weaves की स्थिति काफी मजबूत है। आईपीओ 63 रुपये के जीएमपी पर ट्रेड कर रहा ...