नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- IPO News: प्राइमरी मार्केट में लगातार दूसरा हफ्ता काफी व्यस्त रहने वाला है। 10 से अधिक कंपनियों के आईपीओ इस हफ्ते खुल रहे हैं। इन कंपनियों की लिस्ट में कुछ मेनबोर्ड के आईपीओ हैं। तो कुछ एसएमई सेगमेंट के आईपीओ हैं। आइए डीटेल्स में जानते हैं इन कंपनियों के विषय में ...मेनबोर्ड सेगमेंट के आईपीओ1-Glottis Ltd. IPO यह आईपीओ 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2025 तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 307 करोड़ रुपये है। आईपीओ के जरिए कंपनी 1.24 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। इस मेनबोर्ड सेगमेंट के आईपीओ का प्राइस बैंड 120 रुपये से 129 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 114 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से Glottis Ltd. IPO के आईपीओ में कम से कम 14706 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 12 र...