नई दिल्ली, जुलाई 25 -- नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी पैसालो डिजिटल लिमिटेड के शेयर 3 दिन की तेजी के बाद शुक्रवार को लुढ़क गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी पैसालो डिजिटल के शेयर शुक्रवार को 8 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 32.32 रुपये पर पहुंच गए हैं। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC और SBI लाइफ का भी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) पैसालो डिजिटल पर दांव है। अब दिल्ली बेस्ड वेंचर कैपिटल फंड इक्विलिब्रेटेड वेंचर सीफ्लो ने पैसालो डिजिटल पर अपना दांव बढ़ाया है। वेंचर कैपिटल फंड ने खरीदे कंपनी के 74,70,000 शेयरस्मॉलकैप कंपनी पैसालो डिजिटल की तरफ से साझा की गई फाइलिंग के मुताबिक, दिल्ली बेस्ड वेंचर कैपिटल फंड इक्विलिब्रेटेड वेंचर सीफ्लो ने ओपन मार्केट के जरिए कंपनी के 74,70,000 शेयर खरीदे हैं। यह कंपनी की 0.82 पर्सेंट हिस्सेदारी के करीब है। वेंचर कैपिटल ...