नई दिल्ली, अगस्त 6 -- Swiggy stake sale news: ऑनलाइन फूड करने वाली कंपनी- स्विगी ने रैपिडो में अपनी लगभग 12% हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बिक्री से कंपनी 2500 करोड़ रुपये (300 मिलियन डॉलर) तक की आय का लक्ष्य रख रही है। इस डील से रैपिडो का मूल्यांकन करीब 3 बिलियन डॉलर हो जाएगा। यह पिछले साल के इसके 1.1 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन से काफी ज्यादा है। आपको बता दें कि रैपिडो के प्लेटफॉर्म पर राइड बुकिंग की जाती है। इस क्षेत्र में रैपिडो को उबर और ओला जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा मिलती है।दबाव में स्विगी का बैलेंस शीट यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब स्विगी अपनी बैलेंस शीट पर बढ़ते दबाव का सामना कर रही है। हालांकि, बीते दिनों स्विगी ने कहा था कि वह हितों के टकराव की आशंका को देखते हुए रैपिडो में किए गए अपने निवेश की समीक्षा कर रह...