नई दिल्ली, जनवरी 23 -- वोक्सवैगन इंडिया ने अपने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में टेरॉन R-लाइन की लोकल असेंबली शुरू करने की घोषणा की है। प्रोडक्शन शुरू होने के साथ, टेरॉन R-लाइन 2026 की पहली तिमाही में आधिकारिक तौर पर मार्केट में लॉन्च की जाएगी। इसे पहले ही कुछ खास डिटेल और फोटोज के जरिए दिखाया जा चुका है। वोक्सवैगन इंडिया के पोर्टफोलियो में सबसे प्रीमियम SUV के तौर पर 7-सीटर टेरॉन R-लाइन फीचर्स से भरपूर होगी। लगभग एक साल पहले इंटरनेशनल लेवल पर लॉन्च किए गए इस मॉडल का आना जर्मन ब्रांड के ग्लोबल-फर्स्ट अप्रोच को दिखाता है। डिजाइन की बात करें तो, टेरॉन R-लाइन मस्कुलर लुक, क्लीन बॉडी सर्फेसिंग और दोनों तरफ खास रोशनी वाली लाइट सिग्नेचर के साथ आती है। स्पोर्टी R-लाइन पैकेज यूनिक स्टाइलिंग एलिमेंट्स और बड़े 19-इंच कोवें...