प्रयागराज, जनवरी 1 -- प्रयागराज। शृंग्वेरपुर धाम ब्लॉक के खंदरौली स्थित कम्पोजिट विद्यालय के बच्चे बैंकिंग की भी एबीसीडी सीख रहे हैं। बच्चों के लिए वित्तीय समझ और गणित जैसे विषयों को रुचिकर बनाने के उद्देश्य से एक ऑटोमेटेड चिल्ड्रेन्स बैंक स्थापित किया गया है, जिससे बच्चों में मुद्रा की पहचान करने और समस्याओं को हल करने की क्षमता विकसित हुई है। यहां बच्चे ही कैशियर और मैनेजर के रूप में काम करते हैं। शिक्षिका सत्यांजलि मिश्रा के इस अनूठे बैंक में बच्चे हर मंगलवार को एक से लेकर दस रुपये तक की बचत राशि जमा कर सकते हैं। अपनी स्टेशनरी या अन्य आवश्यकताओं के लिए बच्चे रुपये निकाल सकते हैं, जिससे उन्हें रुपयों का महत्व समझ में आता है और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। यह प्रणाली उन्हें बुनियादी गणितीय संक्रियाएं और अंग्रेजी के वित्तीय शब्द जैसे क्र...