मुरादाबाद, फरवरी 9 -- मुरादाबाद में सतयुग दर्शन ट्रस्ट की ओर से जन कल्याण के लिए एक विद्यालय खोला गया है। जिसमें फिजियोथेरपी सेंटर, संगत कला केंद्र की स्थापना होगी। ट्रस्ट के मार्गदर्शक सज्जन कुमार, ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी रश्मा गांधी एवम चेयर पर्सन अनुपमा तलवार ने पहुंच कर आशीर्वाद दिया और सभी को बधाई दी। इसमें निशुल्क समभाव सम दृष्टि का लाभ मिलेगा। यहां पर आध्यत्मिक शिक्षा का स्कूल बनेगा जिसकी कोई फीस नहीं है इसमें किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ती शिक्षा प्राप्त कर सकता है lअनुपमा तलवार ने बताया कि सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र दिल्ली, फरीदाबाद, पानीपत, अबाला, जालंधर, लुधियाना, रोहतक जैसे विभिन्न शहरों में फैले हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कला केंद्र प्रयाग संगीत समिति, प्रयागराज से संबद्ध है। जो 1926 से हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की ...