नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की नवंबर सेल्स का ब्रेकअप सामने आ गया है। कंपनी के लिए हर महीने की तरह एक बार फिर एक्टिवा कंपनी के साथ देश का भी नंबर-1 स्कूटर बनकर सामने आया। एक्टिवा की डिमांड के सामने शाइन, डियो, यूनिकॉर्न जैसे कई मॉडल पीछे छूट गए। एक्टिवा का डिमांड को इस तरह भी समझा जा सकता है कि पिछले महीने इसकी 3,26,551 यूनिट बिकीं। यानी उसे सालाना आधार पर 22.39% की शानदार ग्रोथ मिली। वहीं, कंपनी के पोर्टफोलियो में इसका मार्केट शेयर 54% से ज्यादा रहा। हालांकि, उसकी एक्टिवा इलेक्ट्रिक और QC1 की सेल्स जीरो यूनिट की रही। होंडा टू-व्हीलर्स की मॉडल वाइज सेल्स की बात करें तो एक्टिवा की अक्टूबर 2025 में 3,26,551 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर 2024 में इसकी 2,66,806 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी 59,745 यूनिट ज्यादा बिकीं। शा...