नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- वोक्सवैगन की लग्जरी सेडान वर्टूस ने भारतीय बाजार में एक नया माइलस्टोन हासिल कर लिया है। कंपनी ने अक्टूबर 2025 में इसकी अब तक की सबसे बड़ी मंथली बिक्री 2,453 यूनिट्स दर्ज की गई है। इसके साथ, यह मिड-साइज सेडान अब अपने सेगमेंट में 40% से ज्यादा मार्केट शेयर रखती है, जो भारतीय खरीदारों के बीच इसकी बढ़ती लोकप्रियता को फिर से साबित करता है। 40 महीने पहले लॉन्च हुई वर्टूस ने धीरे-धीरे एक प्रीमियम, फीचर-रिच सेडान के तौर पर अपनी पहचान बनाई है, जो जबरदस्त परफॉर्मेंस और सॉलिड जर्मन इंजीनियरिंग देती है। इसका रिफाइंड डिजाइन, स्पेशियस इंटीरियर और पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन का कॉम्बिनेशन ग्राहको को अट्रैक्ट करता है। सेडान की सफलता फॉक्सवैगन के लोकलाइजेशन और आफ्टर-सेल्स सपोर्ट पर लगातार फोकस को भी दिखाती है, इन दोनों चीजो ने ब्रांड...