नई दिल्ली, जुलाई 20 -- बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपनी शानदार एक्टिंग के साथ किसी भी मुद्दे पर राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं। एक्टर ने कई मौकों पर समाज में उठ रहे मुद्दों पर अपनी बात बिना किसी डर के रखी है। हाल में एक्टर ने दिलजीत दोसांझ का भी समर्थन किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं नसीरुद्दीन शाह खुलकर अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार पर तीखी टिप्पणी कर चुके हैं। एक्टर ने इन दो सुपरस्टारस को औसत एक्टर बताया था।एक्टर ने कहा 'शोले महान फिल्म नहीं' नसीरुद्दीन शाह ने अपने दो अलग इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना के बारे में बात की थी। न्यूज एक्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अमिताभ बच्चने क एबारे में कहा था कि उन्होंने अभी तक कोई बड़ी फिल्म नहीं बनाई है। वो कहते हैं, "उन्होंने कोई महान फिल्म नहीं बनाई'। जब उनसे 1975 की...