प्रयागराज, जून 2 -- यूपी में विधानसभा चुनाव में अभी दो साल का समय है। इससे पहले ही दबाव की राजनीति शुरू हो गई है। एक तरफ भाजपा के सहयोगी सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को सजा से खाली हुई मऊ सीट पर दावा कर दिया है। साफ कर दिया है कि सुभासपा का ही प्रत्याशी उस सीट से उतरेगा। तो दूसरी तरफ भाजपा की एक अन्य सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद इससे भी आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने तो प्रयागराज की करछना सीट पर अभी से दावा करते हुए यहां तक कह दिया कि भाजपा लड़ेगी तो हारेगी। उन्होंने आगे यह भी कह दिया कि अगर कोई अकेले लड़ने की सोच रहा है तो वह अपनी कब्र खुद खोद रहा है। संजय निषाद सोमवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित मत्स्य विभाग की मंडलीय गोष्ठी में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौ...