प्रयागराज, जनवरी 28 -- प्रयागराज। बदलते मौसम के बीच दो दिन अवकाश के बाद खुले सरकारी अस्पतालों में मंगलवार को मरीजों की कतार लगी रही। पंजीकरण कराने से लेकर डॉक्टरों से परामर्श और दवा काउंटर पर मरीज व तीमारदारों की भीड़ रही। एसआरएन अस्पताल में सर्दी के इस सीजन में सबसे ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंचे। मंगलवार को एसआरएन में 3480, बेली अस्पताल में 2512 और कॉल्विन अस्पताल में 1800 मरीज ओपीडी में पहुंचे। यानी तीनों अस्पताल की कुल ओपीडी 7792 रही। एसआरएन में सबसे ज्यादा मरीज मेडिसिन, हड्डी रोड, टीबी व सांस रोग, त्वचा और न्यूरो विभाग के रहे। कई विभागों में शाम चार बजे तक ओपीडी चलती रही। केंद्रीय पैथोलॉजी में सैंपल जमा करने और रिपोर्ट लेने के लिए लंबी कतार लगी रही। मरीजों और तीमारदारों को फर्श और सीढ़ियों पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। बदलत...