सीवान, जुलाई 13 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित बाबा महेंद्रनाथ धाम को जाने वाली मुख्य सड़क बगौरा से कोड़र और ईटहरी से लौवारी तक नहीं बनने के चलते शिव भक्त काफी परेशान है। इस सावन में सड़क बनने की सूचना से वे बेहद खुश थे कि इस साल के सावन में यह सड़क चकाचक हो जाएगी। लेकिन सावन के पहले दिन जब इस सड़क से हजारों शिव भक्तों की टोली बाबा महेंद्रनाथ धाम को गई तो उनके चेहरे पर निराशा देखने को मिला। शिव भक्तों ने बताया कि जैसे लीला साह के पोखरा से बगौरा तक सड़क चकाचक हो गई। उसी तरह जिला प्रशासन को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराकर सावन से पहले इस सड़क को बनाने का प्रयास करना चाहिए था। गौर करने वाली बात है कि दरौंदा प्रखंड से होकर गुजरने वाली बगौरा शिव मोड़ से सारण जिला को जोड़ने वाली मुख्य सड़क इन दिनों बदहाल है। यह सड़क न ...