प्रयागराज, जुलाई 9 -- प्रयागराज। अगर इस बार सावन में आप मनकामेश्वर मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए या फिर माथे पर त्रिपुंड लगाए हुए मंदिर के भीतर की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं कर सकेंगे। इस बार आपको श्रद्धा के साथ दर्शन करना है और फिर वापस चले आना है। मंदिर प्रशासन ने सावन महीने में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ के मद्देनजर इस बार वीडियोग्राफी और सेल्फी लेने पर रोक लगा दी है। 11 जुलाई से शुरू हो रहे भगवान शिव के प्रिय सावन महीने में जिले के शिवालयों में जबर्दस्त भीड़ उमड़ती है। शहरी क्षेत्र की बात की जाए तो यमुना तट स्थित मनकामेश्वर मंदिर प्रमुख है। जहां पर पूरे एक महीने श्रद्धालु आएंगे। सोमवार और प्रदोष के दिन तो कतार सुबह चार बजे से लगती है और देर रात तक खत्म नहीं होती है जबकि सामान्य दिनों में भी जमकर लोग आते हैं। रुद्राभिषेक और प...