मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। इस साल का सावन कई मायनों में खास रहनेवाला है। 11 जुलाई से शुरू हो रहे सावन महीने में सात बार सर्वार्थ सिद्धि योग के अलावा छह अन्य योग भी अलग-अलग तिथियों को बन रहे हैं। इस कारण यह महीना श्रद्धालुओं के लिए सौभाग्यशाली सिद्ध होगा। शहर के प्रसिद्व ज्योतिषाचार्य के अनुसार चारों सोमवार के अलावा कृष्ण व शुक्ल पक्ष की पंचमी और एकादशी तिथि को सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। इसके अलावा सौभाग्यशाली माने जानेवाले अमृत सिद्धि योग, बुद्धादित्य योग, शिव योग, धन योग, ब्रह्म योग और इंद्र योग भी इस सावन में बनेंगे। इस अवधि में किए जाने वाले धार्मिक कृत्यों का फलाफल कई गुना बढ़ जाता है। बताया कि इस साल सावन महीने का कृष्ण पक्ष 14 दिनों तो शुक्ल पक्ष 16 दिनों का होगा। सिंह राशि में चंद्रमा के होने से धन योग ...