नई दिल्ली, जुलाई 15 -- Fancy Customized Bangle Designs: सुहागिन महिलाओं के लिए सावन हो या हरियाली तीज का उत्सव, दोनों ही खास महत्व रखते हैं। जिसमें हर शादीशुदा महिला को भक्ति और श्रृंगार के साथ पति के लिए दिल में छिपे प्यार को जताने का मौका मिलता है। सावन के पवित्र माह में हरे रंग का खास महत्व माना जाता है। इस दौरान महिलाएं अपने पति के नाम की फैंसी चूड़ियां कलाइयों पर पहनकर अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ाती हैं। लेकिन इस साल अगर आप नॉर्मल चूड़ियों की जगह पति को इंप्रेस करने के लिए कस्टमाइज चूड़ियां पहनकर अपना लुक पूरा करना चाहती हैं तो ये घर पर कस्टमाइज्ड चूड़ियां बनाने के आसान आइडियाज आपके बहुत काम आने वाले हैं। बता दें, आजकल पति का नाम, पति की फोटो, शिव-पार्वती की तस्वीर और 'फोटो फ्रेम वाली चूड़ियां' काफी ट्रेंड में हैं। ये ट्रेंडी, पर्स...