पटना, जून 14 -- इस साल 23.77 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ की सिंचाई होगी। यह पिछले साल से लगभग दो लाख हेक्टेयर अधिक है। जल संसाधन विभाग ने खरीफ सिंचाई अनुदेश 2025 जारी कर दिया है। इसके तहत सारी सिंचाई परियोजनाओं का लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया गया है। हालांकि, विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों ने व्यापक सर्वे और जमीनी अध्ययन के बाद मुख्यालय को 23.74 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन मुख्यालय में क्षेत्रीय अधिकारियों की रिपोर्ट का विश्लेषण करने के बाद उसमें मामूली बढ़ोतरी करते हुए इसे 23.77 लाख हेक्टेयर कर दिया गया। ऐसे तो बिहार में खरीफ के लिए पानी की आपूर्ति कई हिस्से में 25 अप्रैल से ही शुरू हो चुकी है। बड़े इलाके में खरीफ सिंचाई पहली जून से शुरू हुई है। किसानों को सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति कई इलाकों में 25 अक्ट...