पटना, अगस्त 5 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में इस वर्ष के अंत तक 10 सीबीजी (कंप्रेस्ड बायो-गैस) संयंत्रों की स्थापना का लक्ष्य है। इनमें कुल Rs.1,500 करोड़ से अधिक का निवेश किया जायेगा। इन संयंत्रों से प्रति वर्ष पांच लाख टन बायोमास सीबीजी का उत्पादन होने की उम्मीद है। मंगलवार को पटना के होटल मौर्या में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित बिहार बायोफ्यूल डायलॉग्स 2025 में श्री चौधरी ने कहा कि वेस्ट टू वेल्थ की सोच को साकार करने का यह सही समय है। इससे राज्य को आर्थिक, पर्यावरणीय और सामाजिक लाभ मिलेगा। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि भारत सरकार ने 2025 तक सीबीजी उत्पादन के लिए 25 हजार करोड़ से अधिक का निवेश का लक्ष्य किया है। इसमें बिहार को प्रमुख लाभार्थी राज्य के रूप में देखा जा रहा है। इस विशेष अवसर पर राज्य की बहुप्रतीक्षित...