पूर्णिया, दिसम्बर 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सड़क हादसों के मामले में गुजरता साल जिले के लिए दुखदायी रहा। गुजरते साल के 11 महीनों में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 275 हादसे पंजीकृत हुए। इन हादसों में जिले की सड़कों पर मौत ने जमकर तांडव दिखाया। कुल 224 जानों को हादसे ने लील लिया तो 100 लोग गंभीर रूप से घायल होकर अस्पतालों में भर्ती रहे। राहत भरी बात रही कि इन हादसे के कुल 677 लोग शिकार हुए। जिसमें 297 लोगों को खरोंच तक नहीं आयी, जबकि 56 लोग मामूली रूप से जख्मी हुए। इस तरह नवंबर की अंतिम तारीख तक औसतन हर दो दिनों में जिले की सड़कों पर तीन लाशें बिछी, जबकि अभी दिसंबर का महीना शेष है। सड़क हादसे के मामले में अप्रैल महीना में सबसे अधिक जान गयी। इस महीने में सबसे अधिक केस रजिस्टर्ड हुए एवं साथ ही सबसे अधिक जाने गईं। अप्रैल ...