नई दिल्ली, जुलाई 20 -- कलर्स का रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। यह शो बहुत ही कम वक्त में दर्शकों के पसंदीदा शो में से एक बन गया था। सीजन 2 जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है, लोग पूछ रहे हैं कि शो का सीजन 3 कब आएगा। शो के लेटेस्ट एपिसोड में अलताफ राजा गेस्ट बनकर पहुंचे। उन्होंने गाना गाते हुए शो के सीजन 2 के हर एक लम्हे को याद किया। वहीं, शो के लेटेस्ट एपिसोड में भारती सिंह ने एल्विश यादव की शादी की डेट का ऐलान किया। कृष्णा ने एल्विश से किया सवाल शो में देखने को मिला कि कृष्णा एल्विश से पूछते हैं कि शो के फिनाले के बाद वो क्या करेंगे। फिर वो कहते हैं कि क्या वो फिनाले के बाद घर पर खाना बनाएंगे। इसपर एल्विश कहते हैं कि वो अभी भी खाना बनाते हैं। कृष्णा एल्विश की टांग खींचते हुए कहते हैं कि बाकी लोग झेल पाते हैं वो खाना...