दरभंगा, जुलाई 6 -- दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय से प्रकाशित मिथिला का सर्वमान्य विश्वविद्यालय पंचांग बाजार में आ चुका है। इसका विमोचन संस्कृत विवि में कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने की। वर्ष 2025-26 का यह पंचांग 11 जुलाई से व्यवहार में आएगा। पंचांग के अनुसार इस वर्ष सात सितंबर को तथा अगले वर्ष 2026 में तीन मार्च को चंद्र ग्रहण लगेगा। बता दें कि पंचांग वर्ष का शुभारंभ श्रावण कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से होता है, जबकि समापन आषाढ़ शुल्क पक्ष की पूर्णिमा (गुरु पूर्णिमा) के साथ होता है। इस वर्ष 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा है, जबकि 11 जुलाई से श्रावण मास प्रारंभ हो रहा है। यह पंचांग अगले वर्ष 29 जुलाई तक व्यवहार में रहेगा। पंचांग के बाजार में आने से अब संपूर्ण मिथिला समेत अन्य प्रदेशवासी शुभ मुहूर्त व तिथि को मांगलिक कार्यों ...