नई दिल्ली, जून 9 -- 2025 में शयन एकादशी से एक महीने पहले ही गुरू अस्त होने से मांगलिक कार्य बंद होने जा रहे हैं। 9 जून यानि आज अंतिम सहालग होगा। इसके बाद 18 नवंबर तक कोई सहालग नहीं है। इस बार भड़रिया नवमी-देवोत्थान एकादशी पर भी शादी के योग नहीं बन रहे हैं। क्योंकि 9 जून को गुरू अस्त होने के कारण जहां भडरिया नवमी भी अबूझ शादी के योग नहीं है। वहीं देवोत्थान एकादशी पर त्रिपुस्कर योग सहालग के योग नहीं बनने दे रहे हैं। इसके अलावा 6 जुलाई से चार महीने के लिए देव सो जाएंगे। ब्रह्माण्ड में हो रहे ग्रह नक्षत्रों के परिवर्तन के साथ बृहस्पति के अस्त होने से इस बाऱ चातुर्मास प्रारम्भ होने के लगभग एक महीने पूर्व ही विवाह, गृह प्रवेश, उपनयन, मुंडन संस्कार , गृहारम्भ सहित समस्त मांगलिक शुभ कार्य बंद हो जाएंगे। क्योंकि शयन एकादशी के बदा लगने वाले चार मही...