नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- साल 2025 भारतीय बाजार के SUV सेगमेंट के लिए बेहद खास रहा है। इस साल इस सेगमेंट में कई नए मॉडल ने एंट्री की। वहीं, कई मॉडल को उनका फेसलिफ्ट मिला। फीचर से भरपूर कॉम्पैक्ट SUV और एडवांस्ड लग्जरी ऑफरिंग से लेकर गेम-चेंजिंग EV तक, इन मॉडलों ने परफॉर्मेंस, सेफ्टी और ऑन-बोर्ड टेक के मामले में स्टैंडर्ड बढ़ाकर खरीदारों की उम्मीदों को बदलने में अहम भूमिका निभाई है। हम यहां 2025 में भारत में लॉन्च हुई 7 SUV पर करीब से देखते हैं। 1. Hyundai Venue (2025) : कीमत 7.90 से 15.69 लाख रुपएइसने अपनी कीमत के हिसाब से शानदार टेक, सुविधाओं और पावरट्रेन ऑप्शन के साथ सब-4m SUV सेगमेंट को फिर से डिफाइन किया। इसमें डुअल 12.3-इंच स्क्रीन सेटअप, वेंटिलेटेड सीटें और डीजल-ऑटोमैटिक ऑप्शन मिलता है। 2. Maruti Victoris : कीमत 10.49 से 19.98 लाख रु...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.