नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। कुछ समय बाद मॉनसून दस्तक देगा। उस दौरान लोगों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। ट्रैफिक पुलिस ने मॉनसून को देखते हुए शहर भर के 445 हॉटस्पॉट की पहचान की है। अधिकारियों ने मंगलवार बताया कि हॉटस्पॉट की लिस्ट सिविक एजेंसियों के साथ शेयर की गई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस साल बाढ़ से बचने के लिए समय पर निवारक उपाय किए जा सकें। अधिकारियों ने बताया कि पहचाने गए 445 क्षेत्रों में से छह-छह दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और एनडीएमसी (नई दिल्ली नगर पालिका परिषद) के अंतर्गत आते हैं, जबकि शेष लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अंतर्गत आते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल जलभराव की आशंका वाले करीब 300 स्थानों की पहचान की गई थी...