लखनऊ, जनवरी 4 -- इस साल योगी सरकार मेडिकल कॉलेजों में करीब 1200 पदों पर नौकरियां निकालेगी। शिक्षण और तकनीकी पदों पर होने वाली भर्तियों से न केवल लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। राजकीय मेडिकल कॉलेज में सहायक आचार्य के 1112, आचार्य के 44 और फार्मेसी प्रवक्ता के 11 पदों पर भर्ती की जानी है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित कुमार घोष ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभाग में खाली पदों पर नियुक्ति करने के निर्देश दिए थे। रिक्त पदों पर भर्ती करने के अधियाचन यूपी लोक सेवा आयोग को भेज दिया गया है। जल्द ही इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि चिकित्सा शिक्षा केवल डिग्री देने तक ही सीमित न रहे बल्कि उसे गुणवत्ता, शोध और...