रुडकी, जुलाई 28 -- इस बार 29 जुलाई को पड़ने वाली नाग पंचमी पर पांच विशेष योग पड़ रहे हैं। इनमें सबसे खास कई वर्षों बाद इस साल मंगला गौरी और नाग पंचमी का संयोग एक साथ पड़ रहा है। मान्यता के अनुसार कालसर्प योग से मुक्ति पाने का नाग पंचती सबसे अच्छा दिन माना गया है। पंडित राकेश शुक्ला ने बताया कि इस बार नाग पंचमी पर पूजन आदि करने वाले को भगवान शिव, मां पार्वती, नाग देवता के साथ-साथ शक्ति का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा। नाग पंचमी पर मंगला गौरी योग का अद्भुत संयोग करीब 44 वर्षों बाद बन रहा है। आज के दिन पूजा के दौरान भगवान शिव के मंत्रों का जाप और नाग गायत्री का जाप करना बहुत ही कल्याणकारी होता है। इस बार नाग पंचमी के दिन पूजा का सबसे उत्तम मुहूर्त प्रात लगभग 5:40 से 8:20 के मध्य का रहेगा। इसी दौरान पूजन आदि करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...