मोतिहारी, दिसम्बर 24 -- मोतिहारी। सड़क दुर्घटना से प्रत्येक वर्ष सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है। इस वर्ष अब तक सड़क दुर्घटना में 393 लोगों की जान गई है। जबकि पिछले वर्ष सड़क दुर्घटना में 419 लोगों की मौत हुई थी। परिवहन विभाग इसे लेकर बराबर जागरूकता अभियान चलाती है। जिसमें स्कूली बच्चों और कॉलेज के छात्रों के माध्यम से स्लोगन और पेंटिंग का आयोजन किया जाता है। साथ ही सड़क पर रोड साइनेज व रंबल स्ट्रीप लगाकर सड़क दुर्घटना को रोकने को लेकर जागरूक किया जाता है। साथ ही सड़क दुर्घटना रोकने को ले वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाया जाता है। जिले में परिवहन विभाग 16 दुर्घटना वाले स्थान को चिह्नित किया है। विभाग ऐसे स्थानों पर वाहन चलाने वाले पर कड़ी निगरानी रखती है। साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से तेज वाहन चलाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी ...