लखनऊ, अगस्त 31 -- राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने इस बार भी बिजली कंपनियों पर उपभोक्ताओं का बकाया निकलने का दावा किया है। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि परिषद की आपत्तियों का बिजली कंपनियां जवाब नहीं दे सकी हैं। लिहाजा, कंपनियों पर उपभोक्ताओं का बकाया निकलने के बाद इस साल भी बिजली दरों में इजाफे की गुंजाइश कम ही रह गई है। अवधेश कुमार वर्मा के मुताबिक बिजली की नई दरें तय करने के लिए नियामक आयोग में प्रक्रिया अंतिम दौर में है। इस वित्तीय वर्ष में भी बिजली कंपनियों पर उपभोक्ताओं का बकाया निकलना तय है। 33,122 करोड़ रुपये पहले से ही बकाया है। लिहाजा बिजली दरों में इजाफे का तो सवाल ही नहीं उठता है। बिजली दरों पर सुनवाई के दौरान उपभोक्ता परिषद ने बड़े पैमाने पर दावों के खिलाफ आपत्तियां दाखिल की थीं। इन पर आयोग ने पावर कॉरप...