मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में पीजी का सत्र इसबार भी नियमित नहीं हो सका। सत्र एक साल पीछे चल रहा है। अभी सत्र 2024-26 की पढ़ाई हो रही है, जबकि इस साल सत्र 2025-27 में दाखिला होना चाहिए। पीजी का सत्र नियमित करने के लिए विवि प्रशासन ने इस साल दो सत्रों में एक साथ दाखिला लेने की योजना बनाई थी, लेकिन योजना जमीन पर नहीं उतर सकी। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह का कहना है कि सत्र नियमित करने के लिए काम किया जा रहा है। कई वर्षों से पीजी का सत्र एक साल देर से चल रहा है। हर साल इसे नियमित करने की योजना बनाई जाती है, लेकिन योजना कागजों तक ही सीमित रह जाती है। बीआरएबीयू सूत्रों ने बताया कि स्नातक तीसरे पार्ट का रिजल्ट नहीं आने से भी पीजी का दाखिला नहीं हो सका है। अभी स्नातक सत्र 2022-25 की कॉपियों का मूल्यां...