भागलपुर, अप्रैल 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता साल 2025 में पहली बार गुरुवार को दिन का पारा 40.0 डिग्री सेल्सियस के पार कर गया। आर्द्रता कम होने के कारण गर्म हवा तन को झुलसाती रही। हालांकि बीते तीन दिन की बात करें तो गुरुवार रात अन्य रातों की तुलना में कूल रही। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो शुक्रवार को भागलपुर समेत बिहार के सुपौल व पश्चिम चंपारण के जिले में लू चलने की आशंका है तो वहीं शनिवार की रात या फिर रविवार से जिले में काल बैशाखी का प्रभाव देखने को मिलेगा। इस दौरान तेज हवाएं आंधी की शक्ल ले ले सकती हैं तो वहीं इस दौरान तेज झोंकों के साथ 26 की रात से लेकर 29 तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। तापमान में गिरावट होने से मौसम ठंडा-ठंडा, कूल-कूल होने का अनुमान है। 0.3 डिसे की वृद्धि के साथ दिन का पारा @ 40.2 डिसे बीते 24 घ...