अमरोहा, सितम्बर 13 -- इस साल नौ नहीं 10 दिन के शारदीय नवरात्र होंगे। एक तिथि में वृद्धि हो रही है। नवरात्र में तिथि की वृद्धि अति शुभ फलदायक मानी जाती है। शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू होंगे। आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 22 सितंबर को रात 01 बजकर 23 मिनट पर हो रही है। नवरात्र में मां दुर्गों के नौ रूपों की अराधना की जाती है। नौ दिन के नवरात्र व्रत करने के बाद नवमी पर कन्या पूजन और दशमी पर रावण दहन होता है। नवरात्रि की खरीदारी को लेकर बाजार में दुकानें सजने लगी हैं। मां दुर्गा की प्रतिमा से लेकर नवरात्र पूजन की सामग्री के लिए स्टॉल लगे लगे हैं। देवी भक्तों में नवरात्र नवरात्र को लेकर उत्साह व उमंग का माहौल है। क्यों बढ़ रहे हैं नवरात्र स्थानीय ज्योतिषाचार्य पंडित आशुतोष त्रिवेदी ने बताया कि इस साल श्राद्ध पक्ष में...