नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- देश की कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में जिस एक मॉडल का सालों से दबदबा कायम है उसका नाम हुंडई क्रेटा है। अपने सेगमेंट में इसके सामने कोई दूसरा मॉडल टिक नहीं पा रहा। यही वजह है कि इस साल के पहले 10 महीने यानी जनवरी से अक्टूबर 2025 तक इसे 1.70 लाख से ज्यादा ग्राहक खरीद चुके हैं। भारतीय बाजार में क्रेटा का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ग्रैंड विटारा, मारुति ब्रेजा, मारुति विक्टोरिस, होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस जैसे मॉडल से होता है। वहीं, बिक्री के मामले में टाटा पंच भी इसे टक्कर देती है। क्रेटा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.73 लाख रुपए है। चलिए एक बार इस SUV की मंथली वाइज सेल्स रिपोर्ट देखते हैं। हुंडई क्रेटा की मंथ वाइज सेल्स 2025 की बात करें तो जनवरी में इसकी 18,522 यूनिट, फरवरी में इसकी 16,317 यूनिट, मार्च में इसकी 18,059...