बरेली, अप्रैल 24 -- सेतु निगम चालू वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना में दस पुलों को शामिल करेगा। सेतु निगम ने जनप्रतिनिधियों की संस्तुति पर दस पुलों की ड्राफ्ट कार्ययोजना तैयार कर ली है। गुरुवार को नवागत डीएम और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्ययोजना को लेकर मीटिंग होगी। कार्ययोजना को स्वीकृति के साथ शासन को भेजा जाएगा। सेतु निगम ने पिछले वित्तीय वर्ष में आठ पुलों को कार्ययोजना में शामिल किया था। जनप्रतिनिधियों की सिफारिश पर आठ पुलों के प्रस्ताव शासन को भेजे गए थे। एक भी पुल का बजट रिलीज नहीं हो सका था। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष के सभी आठों पुलों को इस साल की कार्ययोजना में शामिल किया जा रहा है। इसके अलावा दो पुलों के नए प्रस्ताव भी कार्ययोजना में शामिल किए गए हैं। गुरुवार को सेतु निगम की कार्ययोजना पर मुहर लगाने के लिए म...