सीवान, फरवरी 17 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। मौजूदा समय मे मौसम दलहनी व तेलहनी फसल के अनुकूल बना हुआ है। इससे इनका पैदावार भी बम्पर होने की उम्मीद है। दालों के राजा अरहर की फसल इस साल हर इलाके में देखने को मिल रही है। कृषि बाहुल्य क्षेत्र सीवान की 80 फीसदी आबादी के जीविका का साधन खेती ही है। पिछले साल की तरह इस भी साल अरहर की फसल इतनी बढ़िया है कि हर कोई बरबस इसे निहारते ही देखा जा रहा है। लहलहाती अरहर की फसल देखकर किसान आनंदित हो उठे हैं। अरहर फसल में फूल इस कदर निकले हैं कि किसान वाह-वाह कर उठे हैं। दाल की महंगाई को देखते हुए इस साल भी किसानों ने जून-जुलाई में ही अरहर फसल की बुआई अच्छी खासी कर दी। इत्तेफाक से इस साल अरहर दियर की कौन कहे चंवर तक में हो गई है। पीली व नारंगी कलर के अरहर की फूल पर मधुमक्खियां और भंवरे मंडरा रहे हैं। दलहनी फसल...